The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्ली

एलन मस्क ने कहा, नहीं खरीदूंगा ट्विटर, जानें अब ट्विटर के पास क्या हैं रास्ते

एलन मस्क का ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का उनका समझौता खटाई में पड़ता दिख रहा है. ट्विटर ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

सैन फ्रांसिस्को: टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को बताया कि वह इसके अधिग्रहण का समझौता खत्म कर रहे हैं, जिसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 44 अरब डॉलर में खरीदने का उनका समझौता खटाई में पड़ता दिख रहा है.

ट्विटर अब क्या करेगा

ट्विटर ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या ट्विटर बोर्ड समझौता खत्म करने के लिए एक अरब डॉलर की क्षतिपूर्ति राशि लगाएगा या इस समझौते को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया मंचों में से एक ट्विटर के बीच नाटकीय ढंग से हुए समझौते में यह नया मोड़ है.

ट्विटर के शेयर गिर गए थे

9.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर वाले मस्क ने ट्विटर पर भड़कते हुए कहा था कि वह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के तौर पर अपनी क्षमता पर खरा उतरने में नाकाम रहा है. शुक्रवार को ट्विटर के शेयर पांच प्रतिशत तक गिरकर 36.81 डॉलर पर पहुंच गए.

इस बीच, टेस्ला का शेयर 2.5 प्रतिशत की उछाल के साथ 752.29 डॉलर पर पहुंच गया. प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को लिखे पत्र में मस्क ने कहा कि ट्विटर ने इस समझौते को लेकर ‘‘अपने दायित्वों का पालन नहीं किया’’ है और साथ ही वह फर्जी या स्पैम खातों की संख्या नहीं बता पाया है.

Related posts

गेहूं उत्पादक किसानों को मिल रहे गेहूं के अच्छे दाम 4645 रुपए क्विंटल तक बिक रहा रतलाम का शरबती गेहूं,

The Haryana

हरियाणा में ‘‘आप’’ होगी किंगमेकर, बिना समर्थन नहीं बनेगी कोई सरकार- केजरीवाल

The Haryana

हिसार में दो बाइकों की टक्कर, 5 दिन बाद FIR

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!