बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने आने वाले बच्चे के बारे में बात की और आलिया की तारीफ भी की। रणबीर ने कहा कि वो आलिया के साथ सेफ और प्रोटेक्टेड फील करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आलिया शुरु से ही बच्चा चाहती थीं।
आलिया समझती हैं रणबीर की सारी बातें
रणबीर कहते हैं, ‘आलिया एकदम मेरी बेस्ट फ्रेंड जैसी हैं। जैसे, हम आपस में बात और हंसी-मजाक करते हैं। साथ ही एक-दूसरे के लिए ईमानदार हैं। मैं बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं हूं, लेकिन आलिया के साथ मैं सब कुछ शेयर करता हूं और वो इसे समझती भी हैं।’
आलिया को पा कर खुद को खुशनसीब मानता हूं- रणबीर
रणबीर आगे कहते हैं, ‘आपको अपने दिल में पता होता है, एक फीलिंग होती है कि आप बहुत सेफ और प्रोटेक्टेड फील करते हैं और मुझे लगता है कि आलिया भी ऐसा ही फील करती हैं। हम खुशनसीब हैं कि हमने एक-दूसरे को पा लिया है।’
आलिया चाहती थीं शुरुआत से बच्चा
रणबीर बच्चे के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘जब से मैं और आलिया मिले, तब से हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे और तभी से हम दोनों बच्चे के बारे में बात करते थे। मैं हमेशा से बच्चे चाहता था और आलिया भी ऐसा ही चाहती हैं। हम लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हूं।’
इसी साल 14 अप्रैल को हुई थी रणबीर-आलिया की शादी
रणबीर और आलिया ने इसी साल 14 अप्रैल को परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। 2017 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। डेटिंग के 5 साल बाद उन्होंने शादी की।
रणबीर-आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें वे श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके साथ ही करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शमशेरा’ में भी रणबीर लीड रोल निभा रहे हैं, जो 22 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें रणबीर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं। इसके अलावा रणबीर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ भी फ्लोर पर है।
वहीं आलिया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में भी आलिया दिखाई देंगीं। यह फिल्म 5 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।