कैथल( निशी ) नागरिक हस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता हेतू मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमओ डॉ. रेनू चावला द्वारा किया गया। आशा वर्करों द्वारा परिवार कल्याण विषय पर कविता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नाटक के माध्यम से परिवार कल्याण के सभी ससाधनों के बारे में उपस्थित जन मानस को जागरूक व प्रेरित किया गया। आशाओं द्वारा प्रस्तुत कविता व नाटक बहुत ही मनमोहक एंव परिवार कल्याण ससाधनों की जानकारी देने वाला रहा।
पीएमओ डॉ. रेनू चावला ने बताया कि अगर हमें व देश को तरक्की के रास्ते पर जाना है तो जनसंख्या को नियन्त्रण करना बहुत ही आवश्यक है। अगर जनसंख्या इसी गति से बढ़ती रही तो अगले वाले वर्षो में भारत की जनसंख्या चीन से भी अधिक हो जाएगी और हमारा देश विश्व का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश हो जायेगा। जनसंख्या बढ़ने से हमारे सीमित संसाधनो पर सीधा दबाव पड़ता है और इसी कारण मंहगाई बढ़ती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों का दोहन तेजी से हो रहा है। इससे प्रति व्यक्ति भूमि, अनाज, पेयजल व अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता बुरी तरह से प्रभावित हो रही है व स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाओं, रोजगार व आवास पर दबाव बढ़ता जा रहा है। सभी को अपने-2 कार्यक्षेत्र में परिवार नियोजन के बारे जगारूकता पैदा करनी चाहिए। आगामी 24 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाडे. के दौरान दी जाने वाली सेवाओं, सोमवार से शनिवार तक नागरिक हस्पताल कैथल में व प्रत्येक शुक्रवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुहला में कोविड.19 के प्रोटोकोल के साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम के अर्न्तगत बन्धीकरण शल्य क्रिया (नसबन्दी व नलबन्दी) की सुविधा और सभी प्रसूति केन्द्रों/ स्वास्थय केन्द्रों पर प्रतिदिन परिवार कल्याण के साधन जैसे कॉपरटी, प्रसवोत्तर कॉपरटी, निरोध, माला-एन की सुविधाओं का पूर्णत: लाभ उठायें और अपने परिवार को खुशहाल बनायें। इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप बातिश, डॉ. राजीव मितल, डॉ. सचिन, डॉ. मिनाक्षी गोयल आदि उपस्थित रहे।