The Haryana
All Newsचंडीगढ़पंजाबराजनीतिहरियाणा

हरियाणा के 5 विधायकों की क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?, अब 5 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल, अतिरिक्त डीजीपी अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​आलोक मित्तल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) संदीप खिरवार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (सुरक्षा) सौरभ सिंह के साथ बैठक की. यहां एक बयान के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विधायकों को धमकी मिली उनकी सुरक्षा के लिए चार-पांच अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

चंडीगढ़ (निशी) हरियाणा के पांच विधायकों को हाल में कथित रूप से धमकी भरे फोन आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की और यह निर्णय लिया गया कि उनकी सुरक्षा में चार या पांच अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीके अग्रवाल, अतिरिक्त डीजीपी अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​आलोक मित्तल, एडीजीपी (कानून व्यवस्था) संदीप खिरवार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (सुरक्षा) सौरभ सिंह के साथ बैठक की. यहां एक बयान के अनुसार, बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन विधायकों को धमकी मिली उनकी सुरक्षा के लिए चार-पांच अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से विधायकों को मिले धमकी भरे फोन और मैसेज की उच्च स्तरीय जांच करने को भी कहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य विधायकों की सुरक्षा की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए है. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा था कि विधायकों को ये सभी फोन विदेश से आ रहे हैं. विज ने कहा कि मामले को आगे की जांच के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को सौंप दिया गया है और वह दैनिक आधार पर जांच से जुड़े घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं.

विधायक इन लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं

जिन विधायकों को धमकी भरे फोन आए हैं उनमें एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है, शेष चार मुख्य विपक्षी कांग्रेस के हैं और अधिकांश फोन अज्ञात नंबरों से विधायकों के मोबाइल फोन पर किए गए थे जिसमें उनसे रंगदारी की मांग करते हुए धमकी दी गई थी. विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी देने वाले लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीधे चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता, बल्कि वह लाखों लोगों का प्रतिनिधि होता है. उन्होंने कहा कि विधायक इन लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Related posts

मां की लाश से उतार फेंके ताबीज, पैरों से रौंदे; बेटा बोला- आपसे कहा था बाबा के पाखंड में मत पड़ो  

The Haryana

मोहाली में फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर 20 लाख की ठगी, व्यापारी से चावल-गेहूं का स्टॉक दिलाने का किया वादा

The Haryana

कार ने टक्कर मारी तो भड़के कांवड़ियों ने लगाई आग, रोड पर लगाया जाम; देखें- Photos

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!