The Haryana
All Newsक्राइमजींद समाचारझज्जर समाचारहरियाणा

झज्जर में व्यक्ति खाना खाने के बाद टहलने गया था; हमलावरों ने घेर कर किए बर्फ तोड़ने वाले सुए से कई वार

हरियाणा के झज्जर जिले में देर रात एक शख्स पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर दिया। हमलावरों में उसके ही गांव के आसपास के लोग शामिल थे। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले नागरिक अस्पताल और फिर रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। वहीं बेरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के कस्बा बेरी के अंतर्गत आने वाले गांव दुबलधन किरमाण निवासी परमजीत (22) मंगलवार की रात खाना खाने के बाद गांव में ही टहलने गया था। गांव दुलबधन के सोम स्कूल के पास उसके ही गांव के सोहन उर्फ काकू, साहिल उर्फ फांडा, भारत उर्फ मास व दुलबधन निवासी मनीष उर्फ सावड़िया और मोहित उर्फ लाभा ने रोक लिया।

इससे पहले परमजीत कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। आरोपियों ने उस पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से एक-दो नहीं, बल्कि शरीर पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इस बीच उसका भतीजा अकशित वहां पहुंच गया। जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल परमजीत को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची बेरी थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अभी आरोपी पकड़े नहीं गए है। पुलिस का कहना है कि अभी झगड़े की असल वजह भी पता नहीं चल पाई है। आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

Related posts

शिक्षा पर निर्भर रहता है देश का विकास

The Haryana

फेसबुक पर पोस्ट देखकर पीड़ित ने किया था संपर्क, फोन-पे से ली एक लाख की पेमेंट

The Haryana

रेवाड़ी CIA में युवक को बेहोश होने तक पीटा:लड़की के अपहरण मामले में जांच के लिए बुलाया था; परिवार को जातिसूचक गालियां भी दीं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!