The Haryana
All Newsकरनाल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारजींद समाचारनौकरियांहरियाणा

पानीपत के 13 पुलिसकर्मियों को ड्रील पनिशमेंट: जांच के दौरान बरतीं लापरवाही

हरियाणा के पानीपत जिले के विभिन्न थानों के 13 जांच अधिकारियों को ड्रील पनिशमेंट दी गई है। एसपी शशांक कुमार सावन ने आदेश जारी करते हुए इन सभी 13 पुलिसकर्मियों को 13 जुलाई से 17 जुलाई तक ड्रील की सजा दी है। सजायाफ्ता इन पुलिसकर्मियों में 03 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इन सभी की ड्रील करने और करवाने में भी डीएसपी स्तर से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। एसपी ने आदेशों में साफ तौर पर लिखा है कि आदेश की पालना में कोताही पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दरअसल, कोर्ट में चालान पेश करने से पहले एसपी द्वारा व्यवस्था की गई है कि सभी तथ्ये सही है या नहीं, किसी भी वीक प्वाइंट से आरोपियों को कोई राहत न मिले, इसलिए फाइल की जांच स्कूटनी सेल में की जाएगी। स्कूटनी सेल की जांच में इन जांच अधिकारियों की फाइलों में अनेकों खामियां पाई गई है।

ये दिए हैं आदेश

एसपी ने लिखा कि मेरे संज्ञान में आया कि आपके अधीनस्थ निम्न जांच अधिकारियों ने मेरे कार्यालय द्वारा जांच से संबंधित आदेश पारित होने के उपरांत भी जांच के दौरान अपने-अपने केसों में जांच आदेशों अनुसार न करके घौर लापरवाही का परिचय दिया है।

जिस लापरवाही के कारण निम्न सभी पुलिस कर्मचारी 13 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक डीएसपी समालखा की देख-रेख में बावर्दी ड्रील करेंगे। CDI पुलिसलाइन पानीपत निम्न पुलिस कर्मचारियों को प्रतिदिन ड्रील करवाने का जिम्मेदार होगा।

प्रबंधक अफसर, पुलिस लाइन पानीपत निम्न को बुलाने, फोटो व रिपोर्ट तैयार प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक सेना शाखा में भेजने का जिम्मेदार होगा। संबंधित मोहर्र थाना/ इंचार्ज निम्न पुलिस कर्मचारियों को प्रतिदिन समय पर ड्र्रील के लिए नोट करवाकर भेजने के जिम्मेदार होंगे। सभी पुलिस कर्मचारी ड्रील समाप्त होने के बाद अपनी-अपनी जायज तैनाती पर रिपोर्ट करेंगे।

इस थाने से हैं पुलिसकर्मी

सेक्टर 29 थाना से SI, किला थाना से महिला HC, किला थाना से HC, सदर थाना से HC, समालखा थाना से HC, पुराना औद्योगिक थाना से ASI, एएनसी सेल से HC, इसराना थाना से SI, इसराना थाना से HC, सिटी थाना से महिला SI, सीआईए-वन से दो ASI और पुराना औद्योगिक थाना से महिला ASI के काम में लापरवाही पाई गई है।

Related posts

AePS सिस्टम के जरिए दोनों के खाते से 10-10 हजार निकाले; मैसेज आने पर ठगी का पता चला

The Haryana

नीलम यूनिवर्सिटी ने किया दो दिवसीय लीगल ऐड कैंप का आयोजन

The Haryana

बारिश से पूरा शहर की सड़कें जलमग्न हुई , दुकानों में भरा पानी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!