हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुवार रात को रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पौधा रोप कर 75 हजार पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही आईएमटी स्थित साईबाबा पॉलीमर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की रोहतक शाखा में ग्रीन फैक्टरी-ग्रीन इंडिया के तहत पौधारोपण किया। बाद में वे ओल्ड आईटीआई मैदान में आयोजित श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भक्ति रस भजन संध्या एवं भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचेधार्मिक आयोजन से बढ़ती है भक्ति की भावना
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में भक्ति की भावना बढ़ती है तथा सात्विक शक्ति भी बढ़ती है। राज्यपाल सर्कुलर रोड स्थित ओल्ड आईटीआई के मैदान में आयोजित श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की भक्ति रस भजन संध्या एवं भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे जागरण में दिए संदेश को आत्मसात करें और कहा कि महिलाएं जागृत होने से देश व प्रदेश आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में देश के विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, महामंडलेश्वर बाबा कपिल पूरी, कालीदास, कर्णपूरी, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।औद्योगिक इकाइयों से रोजगार बढ़ेंगे
राज्यपाल ने आईएमटी स्थित साईबाबा पॉलीमर टैक्रोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड की रोहतक शाखा में ग्रीन फैक्टरी-ग्रीन इंडिया के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। उद्योगों में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए-नए औद्योगिक इकाइयां लाने में प्रयासरत है। औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कम्पनी परिसर का दौरा कर उत्पाद बनाने की प्रक्रिया को अवलोकन किया।
75 हजार पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ
आजादी के अमृत उत्सव समारोह के तहत हरियाणा के महामहीम राज्यपाल एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पौधारोपण पखवाड़ा का शुभारंभ किया। पौधारोपण के साथ विश्वविद्यालय का 75 हजार पौधे लगाने का पर्यावरणयीय संकल्य यात्रा प्रारंभ हुई।
उन्होंने कहा कि वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियों से जूझने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने एमडीयू के पौधारोपण अभियान के लिए एक महीने की पेंशन राशि से 1100 पौधे भेंट किए हैं। एमडीयू के इस पौधारोपण अभियान के तहत 31 जुलाई तक एमडीयू परिसर, एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम, संबद्ध महाविद्यालयों तथा एमडीयू द्वारा यूनिवर्सिटी आउटरिच के लिए गोद लिए समीपवर्ती पांच गांवों में 75 हजार पौधे लगाए जाएंगे।