रेवाड़ी शहर में पुलिस ने एक घर में रेड कर देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस और गोलियों के 3 खाली खोल बरामद किए गए हैं। मॉडल टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव नगर निवासी भीम सिंह अपने भाई बीर सिंह के मकान में चिनाई के काम के चलते रह रहा है और उसके पास हथियार व कारतूस रखे हुए हैं। मुखबिर से मिली सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने घर में दबिश दी।
भाई मर्डर केस में जेल में
घर में भीम सिंह मौजूद मिला तथा तलाशी लेने पर एक देसी कट्टी, 3 खाली खोल और 1 जिंदा कारतूस के अलावा 3 कारतूस 12 बोर के बरामद हुए है। पुलिस ने हथियार और कारतूस को कब्जे में लेकर भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
बता दें कि भीम सिंह का भाई बीर सिंह फिलहाल मर्डर के मामले में जेल में बंद है। भीम सिंह पर भी आपराधिक केस दर्ज रहे है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि वह हथियार कहा से लेकर आया और कही कोई वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं था।