The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारहरियाणा

पानीपत के 10 पुलिसकर्मी सम्मानित:SP ने आपराधिक केसों की सही जांच पर थपथपाई पीठ

हरियाणा के पानीपत जिले के 10 पुलिसकर्मियों को आपराधिक केसों कर सही तरीके से जांच करने पर सम्मानित किया गया है। स्क्रूटनी शाखा ने अपनी जांच में बताया था कि इन्होंने असाधारण रूप से अच्छा कार्य किया। साथ ही ड्राफ्ट चालान के मामले में विवरण सही ढंग से दर्ज किया।

एसपी शशांक कुमार सावन ने इन 10 पुलिसकर्मियों के काम की सराहना करते हुए सभी को 200-200 रुपए का कैश रिवार्ड दिया। सम्मानित पुलिस कर्मियों में 1 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। गौरतलब है कि आपराधिक केसों की जांच में लापरवाही बरतने वाले 13 पुलिसकर्मियों को ड्रील पनिशमेंट भी दी है। जिनमें 3 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।

इनको मिला सम्मान
तहसील कैंप थाना से P/SI, पुराना औद्योगिक थाना से P/SI, चांदनीबाग थाना से P/SI, सेक्टर 29 औद्योगिक थाना से SI, तहसील कैंप से ASI, सीआइए-थ्री से HC, तहसील कैंप से ASI, सिटी थाना से HC, मॉडल टाउन थाना से महिला L/HC और इसराना थाना से HC को 200-200 रुपए का कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया है।लापरवाह 13 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
एसपी ने जिले के विभिन्न थानों के 13 जांच अधिकारियों को ड्रील पनिशमेंट दी। एसपी ने आदेश जारी करते हुए इन सभी 13 पुलिसकर्मियों को 13 जुलाई से 17 जुलाई तक ड्रील की सजा दी है। सजायाफ्ता इन पुलिसकर्मियों में 03 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इन सभी की ड्रील करने और करवाने में भी डीएसपी स्तर से लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। एसपी ने आदेशों में साफ तौर पर लिखा है कि आदेश की पालना में कोताही पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

दरअसल, कोर्ट में चालान पेश करने से पहले एसपी द्वारा व्यवस्था की गई है कि सभी तथ्ये सही है या नहीं, किसी भी वीक प्वाइंट से आरोपियों को कोई राहत न मिले, इसलिए फाइल की जांच स्क्रूटनी सेल में की जाएगी। स्कूटनी सेल की जांच में इन जांच अधिकारियों की फाइलों में अनेकों खामियां पाई गई है।

इन 13 को दी गई पनिशमेंट
सेक्टर 29 थाना से SI, किला थाना से महिला HC, किला थाना से HC, सदर थाना से HC, समालखा थाना से HC, पुराना औद्योगिक थाना से ASI, एएनसी सेल से HC, इसराना थाना से SI, इसराना थाना से HC, सिटी थाना से महिला SI, सीआईए-वन से दो ASI और पुराना औद्योगिक थाना से महिला ASI के काम में लापरवाही पाई गई है।

Related posts

रेवाड़ी की नहर पर मिली युवती की लाश की हुई पहचान, गुरुग्राम की रहने वाली, पटौदी कोर्ट में करती थी प्रेक्टिस, 7 महीने पहले पति ने किया आत्महत्या

The Haryana

हरियाणा सरकार के हेल्प डेस्क ने मुंबई एयरपोर्ट पर नौ छात्रों को किया रिसीव, दिया दिल्ली का एयर टिकट और एक हजार रुपये नकद

The Haryana

हिसार में मजदूरों पर दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल, भट्ठे में था परिवार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!