The Haryana
All Newsपानीपत समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

जीएसटी के विरोध में आढ़तियों हड़ताल पर:कहा : शनिवार को नहीं की अनाज की खरीद-बिक्री छोटे व्यापारी व किसानों को होगा नुकसान

हरियाणा के जिला रोहतक की अनाज मंडी के आढ़ती खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने के विरोध में हड़ताल पर हैं। आढ़तियों ने कहा कि खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से छोटे व्यापारी व किसानों को सबसे अधिक नुकसान होगा। इसलिए सरकार को अपना फैसला जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। अपनी मांग मनवाने के लिए आढ़तियों ने एक दिवसीय हड़ताल करने का फैसला लिया है। रोहतक अनाज मंडी की बात करें तो यहां 100 से अधिक आढ़ती हैं, जो अनाज का लेनदेन करते हैं। लेकिन शनिवार को हड़ताल पर होने के चलते सभी ने लेन-देन बंद कर दिया है। साथ ही मंडी की बात करें तो यहां सीजन के दौरान धान के 20 लाख से अधिक बैग व गेहूं के 14-15 लाख से अधिक बैग पहुंचते हैं। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां करोड़ों का व्यापार होता है। जिसका सीधा संबंध किसानों से है। वहीं पांच प्रतिशत जीएसटी लगने से इसका नुकसान भी होगा।

अनाज मंडी के पूर्व प्रधान डिंपल ने कहा कि सरकार ने खाद्य वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। जिससे छोटे व्यापारी व किसानों को सबसे अधिक नुकसान होगा। क्योंकि बड़े व्यापारी तो जीएसटी भुगतान करने की बजाय छोटे व्यापारियों व किसानों पर बोझ डालेंगे। किसानों को फसलों का अच्छा भाव भी नहीं मिल पाएगा। इसलिए आढ़तियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। सरकार अपने निर्णय को जल्द से जल्द वापस ले।

 

Related posts

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरुआत; 34 पृष्ठों में 112 बिंदुओं को पढ़ा

The Haryana

नकदी चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार

The Haryana

खुद का अपहरण कर पत्नी से मांगे 1 करोड़- आज कोर्ट में पेशी; करनाल से भेजी थी अपहरण की वीडियो; पानीपत-कैथल के होटलों में रुका

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!