हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक महिला को विधानसभा में असिस्टेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पति से 5 लोगों ने 13 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने लोकल पुलिस से लेकर डीजीपी और मुख्यमंत्री तक शिकायत की, लेकिन कही सुनाई नहीं हुई। आखिर में कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
सरकार में बताई पैठ
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर की संत कॉलोनी निवासी सोमबीर ने बताया कि ओमेक्स सिटी निवासी अनुज पोपली से उसकी जान-पहचान थी। इसी बीच पोपली ने बताया कि उसके रिश्तेदार झज्जर निवासी दिशांत मेहता की सरकार में अच्छी पेठ, जिसकी वजह से वह किसी को भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। अक्टूबर 2019 में दिशांत मेहता और उनकी पत्नी अनुज के घर आए हुए थे। जिसके बाद उसे भी फोन कर बुला लिया।
15 लाख में हुआ सौदा
सोमबीर की दिशांत मेहता से मुलाकात कराई गई। इसी बीच सोमबीर ने अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी लगवाने की बात दिशांत मेहता से की। आरोप है कि उस वक्त अनुज पोपली, दिशांत मेहता व उनकी पत्नी, अनुज की पत्नी जयंत पोपली और उसके पिता सरवन कुमार ने भरोसा दिया कि उनकी पत्नी की नौकरी लग जाएगी। बताया गया कि उसकी पत्नी को हरियाणा विधानसभा में असिस्टेंट की पोस्ट में नौकरी लगवाया जाएगा। इसके लिए 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ।
कई बार में लिए 13 लाख
कुछ दिन बाद पांच लाख रुपए एडवांस यानी 3 लाख कैश और 2 लाख बैंक के जरिए दिए। धीरे-धीरे करके उससे 13 लाख रुपए ले लिए। आरोपियों ने बताया कि जुलाई 2020 में हरियाणा विधानसभा में नौकरी के लिए विज्ञापन निकलेगा। नौकरी से संबंधित विज्ञापन तो जरूर निकला, लेकिन उसमें असिस्टेंट की पोस्ट नहीं निकली। इसके बाद सोमबीर ने आरोपियों से पूछा तो बताया कि वह सीधे ही भर्ती करा देंगे। लेकिन नौकरी नहीं लगी। इस बीच 21 जनवरी 2021 को पता चला कि अनुज व उसका परिवार ओमेक्स वाला घर बेचकर चले गए हैं। सोमबीर ने उनके बारे में जानकारी भी जुटाई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया तो उसे आभास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।
पुलिस-सरकार ने नहीं सुनी
इसके बाद सोमबीर पहले संबंधित पुलिस थाना और फिर पुलिस के उच्च अधिकारियों के चक्कर काटता रहा। उसने सीएम विंडो, गृहमंत्री, डीजीपी को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शुक्रवार की देर शाम सेक्टर-6 थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।