हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने 200 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन पुत्र सूरज प्रकाश अंबाला सिटी के हाशमी मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पवन कुमार अफीम बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने मुखबिर के इशारे पर हरि पैलेस के पास नाकाबंदी कर आरोपी पवन कुमार को काबू कर लिया।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस की CIA-1 टीम अंबाला सिटी में गश्त पर तैनात थी। इसी बीच सूचना मिली कि पवन कुमार अफीम की सप्लाई करने के लिए अपनी एक्टिवा से हरि पैलेस से काली पुल होता हुआ मोटर मार्केट की तरफ जाएगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपी की पैंट की जेब से एक लिफाफे में 200 ग्राम अफीम बरामद की। उसके खिलाफ अंबाला सिटी पुलिस थाने में NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी पुलिस
मामले की जांच कर रहे HC संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गहन से पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी का रिमांड मांगेगी। रिमांड के दौरान जांच की जाएगी कि आखिर आरोपी के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं।