The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारगुरुग्राम समाचारपंजाबपानीपत समाचारभिवानी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारहरियाणा

हरियाणा के पिहोवा में जोरदार स्वागत पहली बार ससुराल पहुंचे CM भगवंत मान पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ उनका जोरदार स्वागत किया

पंजाब के सीएम भगवंत मान पहली बार अपनी ससुराल हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा स्थित तिलक कॉलोनी पहुंचे। पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। नवविवाहित जोड़ी को देखने के लिए लोग घर की छतों पर जुट गए। इस दौरान भगवंत मान ने हाथ हिलाकर वहां जमा हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। डॉ. गुरप्रीत कौर भी हाथ हिलाते हुए गांव वालों से विदायगी लेती दिखीं।

सीएम मान ने की दूसरी शादी
सीएम भगवंत मान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने चंडीगढ़ के CM आवास में ही सादे समारोह में डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह किया। उनकी पहली शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी। जिनसे उनके एक बेटा और एक बेटी भी है। पहली पत्नी से उनका 2015 में तलाक हो गया था। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर अमेरिका जाकर सैटल हो गई। मान ने तब कहा था कि उन्हें परिवार और पंजाब में सेकिसी एक को चुनना था, उन्होंने पंजाब को चुन लिया।

सादा रहा समारोह, मंत्री तक नहीं बुलाए
सीएम भगवंत मान ने दूसरी शादी के समारोह को पूरी तरह सादा रखा था। इसमें उन्होंने अपनी पंजाब सरकार के किसी मंत्री या पार्टी के MLA को भी नहीं बुलाया। पार्टी की तरफ से कनवीनर अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ शामिल हुए। सांसद राघव चड्ढा ने शादी समारोह का सारा प्रबंध किया।

Related posts

घग्गर नदी में डूबकर मरने वाले पशुओं की संख्या 40 से बढ़कर हुई 46

The Haryana

बारिश से पूरा शहर की सड़कें जलमग्न हुई , दुकानों में भरा पानी

The Haryana

मानसिक परेशानी के चलते ढाबा संचालक ने लगाया मौत को गले- पेड़ पर लटकी मिली लाश

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!