The Haryana
All Newsकरनाल समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारपानीपत समाचारहरियाणा

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, अय्याशी के लिए लूटपाट कर की हत्या

गुरुग्राम. जिले में हुए ब्लाइंड मर्ड को लेकर अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलाा किया है. पुलिस के अनुसार तीन युवकों ने केवल अय्याशी करने के लिए व्यक्ति के साथ लूटपाट की और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी आफताब राजा, कुणाल उर्फ धामा और शाहिल उर्फ मुल्ला चोरी की कार में घूम रहे थे, इसी दौरान ईफ्को चौक पर दिल्ली जाने का इंतजार कर रहे अंजनी कुमार को उन लोगों ने लिफ्ट दी. इसके बाद तीनों ने उसके पास मौजूद रुपयों को छीन लिया और फिर उसके माबाइल से यूपीआई ट्रांसफर करने के लिए उससे पासवर्ड पूछा लेकिन अंजनी ने मना कर दिया.

बेटे को भी किया फोन
जब अंजनी ने पासवर्ड देने से मना किया तो उन्होंने उसके बेटे को फोन कर पासवर्ड पूछा लेकिन उसने भी मना कर दिया. बाद में आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने पाने से अंजनी के सिर व पैर पर वार किए. जिसके बाद वो बेहोश हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद वे तीनों उसे गाड़ाैली गांव में फेंक कर भाग गए.

अब पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड पर भेजने की तैयारी है. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल कर पाना व अन्य सामान भी बरामद करने की तैयारी में है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद उनके संभावित इलाकों में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

 

Related posts

अमेरिका-NATO को पुतिन की खुली धमकी कहा – रूस और यूक्रेन के बीच में कोई आया या रूसियों को डराया तो बहुत बुरा अंजाम भुगतना होगा

The Haryana

नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी को 13 साल की सजा व 25 हजार जुर्माना

The Haryana

किसान आन्दोलन पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला , कहा किसान सीधा हमारे पास आए या अपना प्रतिनिधि भेजे , डल्लेवाल का इलाज कराएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!