पानीपत. यूपी रोडवेज के मेरठ डिपो की बस करनाल जाने के लिए पानीपत बस स्टैंड पर खड़ी थी. इस दौरान यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बस चालक बस नहीं चला रहा था. बस में बैठे कुछ यात्री गर्मी के चलते बेहाल हुए जा रहे थे और परेशान हो रहे थे. इसी दौरान मुज्जफरनगर का रहने वाला 60 बलदेव भी बस में सवार था. बलदेव गर्मी से परेशान होकर चालक से बस चलाने को बोल रहा था.
इस दौरान उसकी परिचालक से उसकी कहासुनी हो गई. परिचालक ने बलदेव के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिस कारण यात्री बलदेव लहूलुहान हो गया और उन्हें चोट आई. जिसके बाद यात्री इलाज के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल पहुंचा. जहां उसने अपना इलाज करवाया. फिलहाल घायल यात्री बलदेव को सामान्य अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
पीड़ित बलदेव ने मामले की शिकायत थाना शहर पुलिस को दी है. वहीं अपनी सफाई में बस परिचालक ने भी यात्री पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पीड़ित यात्री उसके साथ गाली गलौच कर रहा था. जिससे उसको भी गुस्सा आ गया और यह विवाद हुआ.