चंडीगढ़. हरियाणा सरकार नूंह में डीएसपी की हत्या के बाद एक्शन मोड में है. पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सरकार ने मेवात में खनन माफिया द्वारा डीएसपी की मौत और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है.
अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने मेवात में खनन माफिया द्वारा डीएसपी की मौत और उस क्षेत्र में अवैध खनन की अन्य सभी परिस्थितियों की न्यायिक जांच कराने का निर्णय लिया है.
बता दें कि डीएसपी तावडू सुरेंद्र सिंह को डंपर से टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने वाला चालक मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ पित्तर पुत्र इसाक अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को राजस्थान के भरतपुर जिले के गंगोरा गांव से गिरफ्तार किया है.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी इस बारे में ट्वीट कर बताया था कि राजस्थान भरतपुर जिले के पहाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव गंगहोरा से आज हरियाणा पुलिस ने डीएसपी मर्डर केस के आरोपी मित्तर पुत्र इसहाक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अनिल विज ने इस मामले को सख्ती से निपटने का निर्देश देते हुए कहा कि ‘घर-घर जाकर चेकिंग कर रहे हैं. हम लगातार वहां (नूंह में) पर जांच कर रहे हैं. हम वहां जिस तरह का ऑपरेशन चला रहे हैं, उसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसी घटना करने की.’