The Haryana
All Newsअंबाला समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

हरियाणा: बीएसएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत,रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर शुरू की जांच

महेन्द्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गोशाला रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर को एक बीएसएफ जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्ज में लेकर जांच शुरू की तो उसकी पहचान गांव बवाना निवासी वीर सिंह पुत्र जगन सिंह के रुप मे हुई. जोकि बीएसएफ में जवान थ. सोमवार को वह गांव माजरा खुर्द में अपनी बहन के पास मिलने आया हुआ था.

बताया जा रहा है कि दोपहर को वह गोशाला रोड के पास स्थित रेलवे फाटक से माजरा खुर्द की तरफ रेलवे लाईन क्रास कर रहा था. इस दौरान रेवाड़ी की तरफ से दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी तो उसकी चपेट में आ गया. पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी.

मृतक के दो बच्चे

बता दें कि वीर सिंह 2001 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था. मौजूदा समय में वो बीकानेर में ड्यूटी पर था. वहां से वह छुट्टी पर घर आया हुआ था. मृतक वीर सिंह के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी बारहवीं व छोटा बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ते हैं. रेलवे पुलिस एसआई सतपाल ने बताया कि वीर सिंह के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में उसकी बटालियन में भी सूचना भेज दी गई है.

हादसे की जांच की जा रही

रेलवे पुलिस एसआई सतपाल ने बताया कि वीर सिंह के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में उसकी बटालियन में भी सूचना भेज दी गई है. हादसे की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो घटनास्थल का ही लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही असली सच्चाई पता चल पाएगी.

 

Related posts

2 महीने पहले हुई थी ठरवी के अजय और कुंडल की राजू की शादी; नवविवाहिता गायब पति को सोता छोड़ कर हुई फुर्र

The Haryana

युवक ने की महिला टीचर के साथ 14 लाख रुपए की साइबर ठगी, फेसबुक पर हुई थी बात

The Haryana

हरियाणा में 11 जिले बाढ़ग्रस्त, 3 में बारिश का अलर्ट:सिरसा में पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा, फतेहाबाद में घग्गर से मिट्‌टी खिसकी; पुलिस को तैनात किए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!