फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला गांव छायसा का है, जहां एक युवक को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया. मामला पृथला के गांव छायसा का है. सुबह 25 वर्षीय राहुल अपने दो अन्य परिजनों के साथ घूमने के लिए घर से बाहर निकला था. वो नीम के पेड़ के नीचे बैठकर दातुन कर रहा था तो उसी समय एक कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
थाना छायसा के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक को गोलियां मारी गई हैं. जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला एक सफेद रंग की गाड़ी में चार बदमाश सवार होकर आए थे. जिनमें से तीन के हाथ में हथियार थे. उन्होंने राहुल नाम के युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें उसकी मौत हो गई है.
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. प्रथम जांच में लगता है कि यह रंजिश का मामला है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं परिजनों का कहना है कि सुबह जब वह घूमने के लिए आए थे तो उसी समय कार में सवार होकर कुछ बदमाश आए और आते ही राहुल पर गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए.
वहीं ग्रामीणों ने सरेआम गांव के बीच में बदमाशों द्वारा की गई हत्या को लेकर भारी रोष बना हुआ है. इसी के विरोध में उन्होंने आज बाजार भी बंद कर दिया है. उनका कहना है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं सरेआम गांव के भीतर गोली मारकर हत्यारे फरार हो गए और पुलिस अभी तक कुछ भी नहीं कर पाई है.