The Haryana
All Newsकैथल समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

Haryana DSP Murder: शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह का गुरुवार को उनके पैतृक गांव सारंगपुर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हिसार. 19 जुलाई को नूंह के तावडू इलाके में अवैध खनन माफिया के द्वारा ट्रक से कुचल दिए जाने से शहीद हुए क्षेत्र के डीएसपी सुरेंद्र सिंह का गुरुवार को उनके पैतृक गांव सारंगपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके घर के पास ही उनके पार्थिव शरीर को मिट्टी दी गई. बिश्नोई समाज से जुड़े होने की वजह से उनके पार्थिव शरीर को जलाया नहीं गया बल्कि समाज के पर्यावरण सुरक्षा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के सुपुर्द किया गया. इस मौके पर गांव में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी. हर किसी ने नम आंखों से दिवंगत को अपनी श्रद्धांजलि दी.

पूरे गांव में गम का माहौल था और स्वर्गीय डीएसपी को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के बहुत से अधिकारी और बड़े नेता मौके पर पहुंचे. उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मंत्री संपत सिंह, भाजपा नेता सोनाली फोगाट, हरियाणा पुलिस के डीजीपी प्रशांत अग्रवाल, हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह सहित बहुत से लोग पहुंचे. इससे पूर्व डीएसपी सुरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को हिसार सिविल अस्पताल की मोर्चरी से पूरे सम्मान के साथ गांव में लाया गया.

पहले सुबह 10:00 बजे के करीब अंतिम रस्म की क्रियाएं की जानी थी लेकिन तड़के से ही चल रही तेज बरसात के कारण अंतिम क्रियाओं में देरी हुई और दोपहर 2:00 बजे के करीब उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया. इस मौके पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जताई और साथ ही कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है. जांबाज डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मृत्यु से हर कोई दुखी है. उनकी मृत्यु के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

वहीं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोइ ने भी शहीद डीएसपी को श्रद्धांजलि दी और कहा सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी. हरियाणा के डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने शहीद डीएसपी को पुलिस का जांबाज योद्धा बताया और कहा कि उनके साथ उनकी यादें जुड़ी हैं.

Related posts

जेल से छूटकर डेरा प्रमुख 3 दिन में केवल 2 बार परिवार से मिला, हनीप्रीत को भी ज्यादा समय नहीं दिया

The Haryana

करनाल में पराली के गट्ठरों में आग लगाने वाले बदमाशों पर FIR दर्ज, सुरक्षा गार्ड से की मारपीट

The Haryana

पलवल में स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा- एक मॉल से 22 युवतियों और 35 युवकों को संदिग्ध हालत में दबोचा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!