The Haryana
All Newsमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचार

नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के प्लॉट पर हुए निर्माण पर बुल्डोजर चलाने से बढ़ गया विवाद

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिल के बावल कस्बे में डीटीपी विभाग द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह के प्लॉट पर हुए निर्माण पर बुल्डोजर चलाने से विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ता देख पुलिस फ़ोर्स और एसडीएम बावल खुद मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. गौर करने वाली बात ये है कि आज जिस वक्त चेयरमैन वीरेंद्र सिंह का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. उसी वक्त डीटीपी विभाग ने चेयरमैन के प्लाट की दीवार पर बुल्डोजर चला दीवार को गिरा दिया.

चेयरमैन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते ये कार्रवाई की गई है. क्योंकि बावल में विधायक और मंत्री बीजेपी के है और नगर पालिका चुनाव में जनता ने चेयरमैन कांग्रेस समर्थित वीरेंद्र सिंह को बनाया है. बता दें कि चैयरमैन वीरेंद्र सिंह बावल के खेड़ा मुरार रोड़ स्थित अपने मकान में रहते है. मकान के कुछ दूरी पर ही उन्होंने कुछ समय पहले करीबन 800 गज का प्लॉट लिया था. जिसकी चार दीवारी उन्होंने कराई हुई थी.

दोपहर में डीटीपी विभाग ठीक उसी समय तोड़फोड़ की कार्रवाई करने पहुंच गए जब चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था. सूचना मिलते ही चेयरमैन वीरेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुँचे. जिसके बाद मामला गरमा गया. विवाद इतना बढ़ा कि दुसरे थानों की पुलिस को भी बावल बुलाया गया. जिसके बाद बावल एसडीएम संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.

चेयरमैन ने कहा है कि अगर उनका निर्माण अवैध था तो पहले नोटिस देना चाहिए था. लेकिन डीटीपी ने बिना नोटिस ये कार्रवाई की है. जो पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. वहीं एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि इस प्लॉट का अभी इंतकाल चेयरमैन के नाम नहीं हुआ है. विभाग ने नोटिस इससे पहले जो प्लॉट के मालिक थे उनको जारी किया था.

 

Related posts

पानीपत में अर्द्धरात्रि बहू-बेटियों के नाम अश्लील टिप्पणियां लिख युवक ने फेंके पर्चे

The Haryana

नकदी चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार

The Haryana

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, रेसलर विनेश-बजरंग कांग्रेस में शामिल हो रहे, विनेश को हरियाणा की 3, बजरंग को 2 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!