The Haryana
All Newsगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारहरियाणा

हरियाणा ने BSNL को हराया,राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज

चरखी दादरी. चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में 69वीं राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने किया. तीन दिसवीय इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से कबड्डी खिलाड़ी शिरकत कर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं. पहले ही दिन प्रतियोगिता में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. उद्घाटन मैच में हरियाणा ने बीएसएनएल को हराया.

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग प्रदेशों की 28 टीमों सहित कुल 31 टीमें शिरकत कर रही हैं. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कबड्डी के एक से बढक़र एक दिग्गज अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अपनी-अपनी टीमों को विजयी बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे. प्रतियोगिता की शुरुआत होने के बाद से ही हुए मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने अपने शानदार दांव-पेंच के जरिए दर्शकों का दिल जीता.

इस दौरान हरियाणा कबड्डी एमच्योर एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप दलाल भी खेल मैदान में मौजूद रहे और उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा ने बीएसएनएल को 58-5 से हराया. इसके अलावा इंडियन रेलवे ने उड़ीसा को 51-19 से, सर्विसिस ने असम को 55-17 से व राजस्थान ने विदर्भ को 60-31 से मात दी.

प्रतियोगिता के शुभारंभ में सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि प्रतियोगिता के दम पर शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िय़ों को राष्ट्रीय टीम में पहुंचने का भी अवसर मिलेगा. इस तरह की प्रतियोगिताओं द्वारा युवाओं को आगे बढ़ऩे व देश के लिए मेडल जीतने का मौका मिलता है. एक सवाल के जवाब में पंवार ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कोर्ट में जाना हर कोई का लोकतंत्र में अधिकार है. वहीं कहा कि कुलदीप बिश्नोई भाजपा पार्टी में आते हैं तो निश्चित तौर पर पार्टी को काफी फायदा मिलेगा.

 

 

Related posts

चुनाव प्रचार की समयसीमा हुई खत्म, सभी प्रत्याशी व संबंधित करें आदर्श आचार संहिता का पालन: डीसी

The Haryana

शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना,आवेदन 25 तक

The Haryana

हरियाणा: गन प्वॉइंट पर धागा व्यापारी से 4 लाख रुपये की लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!