The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

कलानौर व सांपला ब्लॉक के 307 नंबरदारों को जिला विकास भवन में मोबाइल मेला आयोजित करके उपलब्ध करवाए जाएंगे निशुल्क मोबाइल सैट

हरियाणा के जिला रोहतक के नंबरदारों को भी डिजिटलाइज किया जा रहा है। इसके लिए जिले के कुल 602 नंबरदारों को 9 हजार रुपए तक के मोबाइल फोन दिए जा रहे है। इसके लिए दो दिवसीय मोबाइल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन 295 नंबरदारों को मोबाइल फोन दिए गए।

आज शुक्रवार को महम, कलानौर व सांपला ब्लॉक के 307 नंबरदारों को जिला विकास भवन में मोबाइल मेला आयोजित करके निशुल्क मोबाइल सैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। गुरुवार को रोहतक व लाखनमाजरा खंडों के नम्बरदारों को मोबाइल फोन दिए गए थे।

कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि नंबरदारों को डिजिटल तकनीक से जोड़कर राजस्व संबंधित कार्य में और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नम्बरदारों को मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं। जिले में कुल 602 नंबरदार हैं, जिनको मोबाइल फोन मिलने हैं।

नंबरदारों को 9 हजार का मिल रहा मोबाइल

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक ने जिला विकास भवन में आयोजित मोबाइल मेला में रोहतक व लाखनमाजरा खंडों के 295 नम्बरदारों को निशुल्क मोबाइल फोन वितरित किए। मोबाइल मेले में नंबरदारों की सुविधा के लिए 5 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल के लिए 60 नंबरदारों की सूची दी गई है।

नंबरदारों ने सूची में अपना नाम देखकर संबंधित टेबल पर जाकर अपनी पसंद के मोबाइल का चयन किया। अगर कोई नंबरदार 9 हजार रुपए से अधिक कीमत के मोबाइल का चयन करता है तो उसे 9 हजार रुपए से अधिक की राशि स्वयं देनी होगी। नंबरदार अपने साथ आईडी प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी, पीपीपी अथवा आधार कार्ड लेकर आएं।

Related posts

हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से राहत: 300 करोड़ के दवा खरीद घोटाले में 4 सप्ताह का समय

The Haryana

दुकान से चांदी की पायल चोरी मामले में सास-बहु गिरफ्तार

The Haryana

कैथल में पिटाई के 2 दिन बाद युवक की मौत:चोरी के शक में शख्स ने पीटा, परिजन छुड़ाने गए तो बोला- बचेगा नहीं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!