हरियाणा के जिला रोहतक में दोस्त ही स्कूटी और मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गया। चोरी करने से पहले आरोपी अपने साथी दुकानदार के पास आया था। रात को दुकान पर ही रुका। सुबह दुकानदार के उठने से पहले ही वह स्कूटी व मोबाइल फोन लेकर फरार हो चुका था।
चोरी का पता लगते ही दुकानदार ने अपने स्तर पर दोस्त का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
गांव रिटौली निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फिलहाल जसबीर कॉलोनी में रहता है। उसने शीला बाइपास पर परचून की दुकान की हुई है। उसका एक दोस्त दुकान पर आता-जाता रहता था। बीती रात भी वह दुकान पर आया और रात को रूक गया। रात करीब 11 बजे वे सो गए थे।
जब सुबह उठकर देखा तो दोस्त नहीं मिला। दुकान के बाहर स्कूटी भी नहीं मिली, जिसे उसका दोस्त ही ले गया। वह उसका मोबाइल फोन भी ले गया। चोरी होने का अंदेशा होने पर शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर