फरीदाबाद. फरीदाबाद की पर्वतीया कालोनी में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की उसकी पत्नी की प्रेमी ने कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान देवेंद्र (34) के रूप में की गयी है जो पलवल के जटोली गांव का रहने वाला था और फिलहाल फरीदाबाद के नंगला एंक्लेव ‘पार्ट एक’ में रह रहा था.
सिंह के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की इस वारदात को अंजाम इमाम कुरैशी ने दिया जो नंगला एंक्लेव ‘पार्ट एक’ में ही रहता है. पुलिस के मुताबिक, इमाम अविवाहित है और उसका देवेंद्र की पत्नी सुनीता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग के चलते उसने गला रेतकर देवेंद्र हत्या कर दी. आरोपी के पिता कमल कुरैशी ने ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. देवेंद्र के तीन बच्चे हैं जिसमे दो लडक़े और एक लडक़ी हैं.
गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि नार्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके में एकतरफा प्यार में पागल लड़के ने एक छात्रा को गोली मार दी. आरोपी ने 21 जुलाई को युवती पर 2 फायर किए जिसके बाद भी युवती बच गई और आरोपी वहां से भाग निकला. पुलिस को कॉल मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त आरोपी की तलाश शुरू की. मामला एक युवती के हत्या के प्रयास का था. लिहाजा नार्थ वेस्ट जिले की सभी टीमों को लगाया गया. स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उन्हे कुछ इनपुट मिले जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम दीपक भाटी (24) है जो गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है.