The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचारहरियाणा

अफसरों के मीटिंग में न आने पर कटेगा एक दिन का वेतन, की जाएगी सख्त कार्रवाई

यमुनानगर. हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने आज जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की यमुनानगर की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने इस अवसर पर मीटिंग में न आने वाले अफसरों की खिंचाई करते हुए कहा कि जिन्होंने इसकी सूचना नहीं दी, अनुमति नहीं ली उनका 1 दिन का वेतन काटा जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मीडिया से बातचीत करते हुए निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि कुछ अफसरों ने लापरवाही की है.

इस बैठक में जहां रादौर से कांग्रेस के विधायक डॉ. बीएल सैनी ने खस्ता हालत सड़कों का मुद्दा उठाया. वहीं, भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने कहा कि नगर निगम 100 गज के प्लाट पर 75 रुपए हाउस टैक्स ले रहा है, जबकि 1200 रुपए प्रति वर्ष कूड़े उठाने के लिए जा रहे हैं. जिससे जनता में रोष है. इसका निवारण किया जाना चाहिए. हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री ने कहा कि डेमोक्रेसी में सभी को मुद्दे उठाने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम आंख मूंदकर नहीं बैठे हैं. सत्ता पक्ष या विपक्ष कोई भी व्यक्ति जो भी मुद्दा सामने लायेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

अगली मीटिंग में कार्रवाई की जाएगी
\
वहीं, कमल गुप्ता ने कहा कि 2014 के बाद हरियाणा में ज्यादा एफआईआर दर्ज होने लगी हैं. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि क्राइम ज्यादा होने लगा है. बल्कि हम ने लोगों को जागरूक किया है. महिला थाने खोले हैं. इसलिए लोग जागरूक होकर अपने हक के लिए आगे आ रहे हैं. जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 मामले आए थे, जिसमें से 9 का मौके पर समाधान किया गया. जबकि 7 मामले पेंडिंग हैं. इसके अलावा 15 अन्य शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं जिन पर अगली मीटिंग में कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

शिक्षामंत्री बोले- केजरीवाल पहले दिल्ली में लागू करे विधायकों की एक पेंशन, 134ए, RTE रहेगा लागू

The Haryana

कैथल में धुंध के कारण दो ट्रकों में टक्कर, कट मारते ही पलटा ट्रक, ड्राइवर की मौके पर मौत, घर में अकेला था कमाने वाला

The Haryana

चोरों ने शहर में स्थित मैरिज पैलेस को दिनदहाड़े ही अपना निशाना बनाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!