The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचारहरियाणा

यमुनानगर में सामने आई मामा की हैवानियत, 2 भांजियों और 2 भांजों का करता था यौन शोषण

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में एक कलयुगी मामा ने हैवानियत की सारी हदें पार करने में मामा कंस को भी पछाड़ दिया. इस कलयुगी मामा पर आरोप है कि इसने डरा-धमकाकर अपनी 2 भांजियों और 2 भांजों का यौन शोषण किया है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब 16 वर्षीय किशोरी ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर खुद के और अपने छोटे-भाई बहनों के साथ हो रही इस दरिंदगी के बारे में स्कूल में बताया.

किशोरी ने बताया कि उसका मामा उसके सभी छोटे बहन-भाइयों के साथ गलत काम करता है. स्कूल प्रशासन ने लड़की की बातें सुनकर तुरंत चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद चाइल्डलाइन के अधिकारियों ने चारों बच्चों को घर से रेस्क्यू कर उनकी काउंसिलिंग करवाई और फिर मेडिकल टेस्ट के बाद बच्चों को छछरौली स्थित बालकुंज भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मामा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी का रहने वाला है परिवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह परिवार मूलरूप से यूपी का रहने वाला है और फिलहाल यमुनानगर शहर की एक कॉलोनी में रहता है. बच्चों का पिता मजदूरी करता था और मां घरों में झाड़ू-बर्तन का काम करती है. इन बच्चों का मामा भी उनके साथ ही रहता था. आरोप है कि मामा ने सबसे पहले अपनी बड़ी भांजी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने दूसरी बच्चों के साथ मारपीट की और यौन शोषण किया. फिर उसने दोनों भांजों को भी कथित रूप से हवस का शिकार बनाया.

रोज-रोज की इस हैवानियत से तंग पीड़िता ने एक दिन अपने स्कूल में टीचर को इस अत्याचार के बारे में बताया. उसने बताया कि उसका सगा मां उसके तथा उसकी बहन और दोनों भाइयों के साथ यौन शोषण करता है. वहीं विरोध करने पर वह उनकी डंडों की पिटाई करता है. इस कारण से उन्होंने अपने मां-बाप को भी कुछ नहीं बताया. लड़की की बातें सुनकर स्कूलवालों ने तुरंत चाइल हेल्पलाइन को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ज्यादातर मामलों में अपने ही कर रहे हैं रिश्तों को तार-तार: अंजू वाजपाई

चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपई ने बच्चों के साथ लगातार बढ़ रहे यौन शोषण के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ताज्जुब की बात है कि ज्यादातर मामलों में घर वाले ही बच्चों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है.

Related posts

पंजाब में डीएपी खाद सैंपल फेल होने का मामला, कृषि मंत्री ने सीएम को भेजी रिपोर्ट

The Haryana

आख‍िर संसद में चन्‍नी की तरफ क्‍यों दौड़े बीजेपी सांसद?

The Haryana

किसान की हत्या खेत में से पानी देकर लौट रहा था नशे में आया व्यक्ति ने किए वार सिर पर मारे लाठी डंडे मृतक के साथी जान बचाकर भागे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!