The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपानीपत समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

हरियाणा के सोनीपत मे कंपनी के ठेकेदार से बीती रात बदमाशों ने लूटे 2 लाख रुपए

हरियाणा के सोनीपत के बड़ी इंडस्ट्रीज एरिया में एक कंपनी के ठेकेदार से बीती रात बदमाशों ने 2 लाख रुपए लूट लिए। रुपए कर्मियों के वेतन के लिए थे। बड़ी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।

यूपी का है ठेकेदार

सोनीपत के गन्नौर की महादेव नगर में गली-4 निवासी रामतीर्थ उर्फ संजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मूल रूप से यूपी के अमेठी के गांव खरगपुर का रहने वाला है। वह बड़ी में कंपनी नंबर 390 फेस 3 में बतौर ठेकेदार काम करता है। उसने शुक्रवार को कंपनी के वर्करों को वेतन देने के लिए 2 लाख रुपए लेकर आया था। किसी कारणवश वर्करों को दिन में वेतन नहीं दिया जा सका। रात को पौने 9 बजे के करीब वह अपने साथी गोविन्द के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर घर के लिए निकला था। रास्ते में गोविंद को उसने लल्लेड़ी क्वार्टर पर छोड़ दिया। इसके बाद अकेला ही गन्नौर के लिए निकल पड़ा।

टी-पॉइंट पर लुटेरों ने रोका

ठेकेदार ने बताया कि वह अभी फेस 3 मार्ग ड़बल रोड़ से गन्नौर जा रहा था। रास्ते मे टी- पॉइंट पर 2 अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए और उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद उससे मारपीट कर वे 2 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी की गई, लेकिन लुटेरों को कोई सुराग नहीं लगा।

केस दर्ज, लुटेरों का सुराग नहीं

थाना बड़ी के SI सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार रामतीर्थ के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379बी के तहत लूट का केस दर्ज कर लिया है। वारदात लल्हेड़ी से फेस III के गोल चक्कर के बीच हुई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी है।

Related posts

गांव हरिपुरा ने महापंचायत कर अनुराग ढांडा को दिया समर्थन, अरविंद केजरीवाल की गारंटी पत्थर की लकीर: अनुराग ढांडा

The Haryana

कैथल जिले में पहली ठंड की बारिश, तापमान में भारी गिरावट, 11 जिलों में धुंध का अलर्ट

The Haryana

हरियाणा विस मानसून सत्र के अंतिम दिन नीलोखेड़ी विधायक बोले; 3 साल में 2 बार ही बोलने का मौका मिला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!