The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क और थाना टोल के बीच कांवड़ियों को एक ट्राले ने रौंदा ,हिसार के युवक की मौत, 5 की हालत गंभीर

हरियाणा के कैथल में शनिवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क और थाना टोल के बीच कांवड़ियों को एक ट्राले ने रौंद दिया। हादसे में हिसार सेक्टर 16 के कांवड़िए आशीष की मौत हो गई। पांच अन्य को गंभीर चोटें आई, जिनको हिसार रेफर किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया है। पुलिस छानबीन में लगी है।

थाना टोल से पहले हादसा

जानकारी अनुसार हिसार से करीब दर्जनभर युवक कांवड़ लाने के लिए कैंटर में हरिद्वार के लिए जा रहे थे। शनिवार सुबह वे ढ़ाई बजे के करीब गांव क्योड़क से आगे पहुंचे थे। कांवड़ियों ने यहां फ्रेश होने के लिए कैंटर रोका था। इसी बीच पीछे से आए एक ट्राले से कैंटर को सीधे टक्कर मार दी। ट्राले ने कई कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत ही कैथल के अस्पताल में लाया गया। यहां हिसार के सेक्टर-16 निवासी आशीष (30) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घायलों में इनकी हालत गंभीर

कांवड़िएं गगन शर्मा, आशीष जोशी, नरेंद्र, अमित, सुनील चौटाला व हरीश को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के लिए रेफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा। मृतक के परिजन भी सूचना के बाद यहां पहुंचे हैं। पुलिस उनके बयान दर्ज कर रही है। हादसे के बाद से परिवार और कांवड़ियों में शोक है।

Related posts

हरियाणा के सिरसा शहर ,में डूबने का खतरा:नेशनल हाइवे नंबर नौ की सड़क पर आया पानी- सड़क में आई दरार, ओटू हेड पर 44 हजार क्यूसेक पानी

The Haryana

हरियाणा बोर्ड लेगा 8वीं की परीक्षा- सरकार ने सौंपा था पांचवीं और आठवीं के पेपर कराने का जिम्मा

The Haryana

दीप सिद्धू की मौत का मामला- आरोपी ट्राला चालक को अदालत से मिली जमानत, पुलिस ने की थी रिमांड की मांग

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!