हरियाणा के रोहतक जिला में कांवड़ियों को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है। एक तरफ पुलिस ने डाक कांवड़ियों की सुविधा के लिए अलग से रूट मैप तैयार किया है। वहीं डीसी ने कांवड़ मेले व महाशिवरात्रि को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। साथ ही जिलेभर में जगह-जगह शिविर भी लगाए गए हैं, जहां पर कांवड़ियों के ठहरने, खाने-पीने आदि की सुविधा की गई है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने 26 जुलाई तक लगने वाले कांवड़ मेले/सावन महाशिवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे।
शहर में नहीं करने दिया जाएगा प्रवेश
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा-निर्देश पर डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोहतक पुलिस ने रूट एडवाइजरी जारी की है। उनकी सुविधा को देखते हुए नाकाबंदी करके पुलिस तैनात की गई है। हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) से श्रद्धालु डाक कांवड़ लेकर जिला रोहतक की सीमा के अन्दर से गुजरते हैं। डाक कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसलिए अलग से रूट तय किया गया है। कानून एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर डाक कांवड़ यात्रियों को रोहतक शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कांवड़ यात्रा को देखते हुए रोहतक शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।
कांवड़ के लिए रूट
– कलानौर, भिवानी व दादरी की तरफ जाने वाले डाक कांवड़ यात्री गोहाना से रूखी, गांव घिलौड़ कलां, जसिया, ब्राह्मणवास, मकडौली टोल प्लाजा, आउटर बाइपास गोहाना गोल चक्कर, टी-पॉइंट नजदीक बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाइपास चौक, हिसार बाइपास चौक, आईडीसी चौक, भिवानी रोड होते हुए कलानौर, भिवानी व दादरी जाएंगे।
– महम की तरफ जाने वाले डाक कांवड यात्री आउटर बाइपास गोहाना गोल चक्कर से होते हुए बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाइपास से हिसार रोड होते हुए अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
– डीघल, बेरी व झज्जर की तरफ जाने वाले डाक कांवड़ यात्री गोहाना बाइपास गोल चक्कर से होते हुए सनसिटी रोड, महेन्द्रा मॉडल स्कूल, जाट भवन, दिल्ली बाइपास, एक रुपया चौक (झज्जर चौक) होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।