चंडीगढ़. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हरियाणा के एक छात्रा ने 100 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. लेकिन इस छात्रा की मां अपनी बेटी के इस नतीजे से जहां खुश थी, वहीं उससे ज्यादा चिंता में थी. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की अंजली यादव की मां को इस बात की अधिक चिंता थी कि वह अपनी बेटी की आगे की पढ़ाई का खर्चा कैसे उठाएगी.
दरअसल अंजली के परिवार की हालत ठीक नहीं है. परिवार गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. वहीं जब रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यादव को बधाई देने के लिए फोन किया, तो लड़की ने उन्हें अपनी वित्तीय कठिनाइयों से अवगत कराया. सीएम खट्टर ने ये बात सुनते ही छात्रा को तुरंत 20,000 प्रति माह की छात्रवृत्ति देने की घोषणा कर दी.
बता दें कि अंजली यादव डॉक्टर बनना चाहती है. अंजली देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान एम्स, दिल्ली में पढ़ना चाहती हैं. लेकिन उनकी मां ही कमाने वाली इकलौती सदस्य हैं. परिवार के पास जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा है. लेकिन अंजलि की मां उर्मिला का कहना है कि यह परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किल से ही काफी है.