The Haryana
पानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहादसाहिसार समाचार

बेजुबान के साथ बर्बरता: हरियाणा के सोनीपत में सांड की पीठ पर फेंका तेजाब घायल सांड को इलाज के लिए गन्नौर बीएसटी गौशाला में ले जाया गया

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे बेजुबां सांड पर अज्ञात शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. जिसके चलते सांड गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत के गौ सेवक मौके पर पहुंचे और घायल सांड को इलाज के लिए गन्नौर बीएसटी गौशाला में ले जाया गया. गौ सेवकों ने इस पूरे मामले की शिकायत पर थाना बड़ी औद्योगिक थाना में दी है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक बेजुबां सांड पर अज्ञात शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब राहगीरों ने घायल सांड को देखा तो इसकी सूचना गौ सेवा करने वाले युवाओं को दी गई. युवा मौके पर पहुंचे और सांड को इलाज के लिए बीएसटी गौशाला में ले जाया गया.

आज करवाया जाएगा मेडिकल

साथ के साथ इस मामले की शिकायत सोनीपत बड़ी थाना पुलिस को भी दी गई. रविवार का दिन होने के चलते पशु चिकित्सक अवकाश पर थे. आज बेजुबां सांड का मेडिकल कराया जाएगा, जिसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार किस ज्वलनशील पदार्थ से सांड घायल हुआ है.

पुलिस ने कही ये बात

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए बड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने फोन पर बताया कि हमें गौ सेवकों ने सांड के घायल होने की शिकायत दी है. किसी शख्स ने सांड पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका है. आज सांड का मेडिकल कराया जाएगा और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मेडिकल होने के बाद ही सभी तथ्य सामने आएंगे.

Related posts

कॉलेजो मे दाखिले के लिए सोमवार का अंतिम दिन है जिले के 14 कॉलेजों में दाखिले के लिए 13 हजार से ज्यादा आवेदन आ गए है , 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएगी

The Haryana

नूंह की बेटी इशिका बनी हरियाणा चैम्पियन:करनाल में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड; अब नेशनल लेवल पर दौड़ेगी

The Haryana

दो चोरो ने की जेवर और नकदी की चोरी के मामले पुलिस ने किया गिरफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!