रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव आशियाकी गौरावास के सरकारी स्कूल के दसवीं क्लास के छात्र की जहरीला जीव के काटने से मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. उसी गुस्से के चलते आज बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल में एकत्रित हुए और स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची. सुबह शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन दोपहर तक चला. जिसके बाद शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि एक दिन पहले गांव आशियाकी गौरावास के सरकारी स्कूल में दसवीं क्लास के छात्र हर्ष को स्कूल के अंदर ही जहरीले जीव ने काट लिया था. जिसके बाद उसे डॉक्टर को दिखाया गया. हालत नाजुक देखते हुए छात्र को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था. जहां छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद स्कूल में ग्रामीण एकत्रित हुए और स्कूल की खामियां गिनाते हुए कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि कई दिनों से वो स्कूल स्टाफ को बोल रहे थे कि स्कूल में जहरीला जीव है और साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जायें. लेकिन स्कूल ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीणों ने कहा की बच्चे को जहरीले जीव के काटने का पता लगने के बावजूद स्कूल स्टाफ ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने को कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि बात हाथापाई तक आ गई. जिसके बाद दूसरे थाने की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया.
इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप गलत है. उनकी कहीं दूसरे स्थान पर भी विभाग ने ड्यूटी लगाईं हुई है. स्कूल के स्टाफ बच्चे को उनके अभिभावकों के पास छोड़कर आए थे. मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी प्रवेश धनखड़ ने कहा कि बच्चे के परिवार को जो आर्थिक मदद होगी वो कराई जायेगी और जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं पुलिस ने कहा कि इस मामले में सामान्य कार्रवाई करके रोहतक पीजीआई में बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है.