हरियाणा के पानीपत जिले के सेक्टर-24 में रविवार रात एक पलंबर से लूटपाट हो गई। लिफ्ट लेने के बहाने एक युवक ने बाइक सवार पलंबर को रूकवाया। इसके बाद वहां दो और युवक आ धमके। तीनों ने उसके साथ हाथापाई करते हुए उससे मोबाइल फोन और बाइक छीन ली।
इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत लेकर पीड़ित सेक्टर-29 थाना पहुंचा। पुलिस ने उसे चांदनीबाग थाना में जाने को कहा। रात को पीड़ित की कहीं सुनवाई नहीं हुई। सोमवार सुबह आरोपी चांदनीबाग थाना में गया, जहां की पुलिस ने मामला दर्ज किया।
काम से घर लौट रहा था पीड़ित पलंबर
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में सतनाम उर्फ सोनू ने बताया कि वह दीनानाथ कॉलोनी का रहने वाला है। वह पेशे से पलंबर है। बीती रात करीब 9 बजे वह कृष्णा गार्डन की ओर से अपने घर बाइक पर जा रहा था। उसे जीटी रोड से होते हुए अनाजमंडी कट से नूरवाला जाना था।
जब वह सज्जन चौक से पहले वाले चौक पर पहुंचा तो वहां एक अंजान युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। उसने लिफ्ट देने के लिए बाइक धीमी की। इसी दौरान वहां दो और युवक आ धमके, जिन्होंने आते ही उससे छीना-झपटी शुरू कर दी। तीनों आरोपी उससे मोबाइल फोन व बाइक छीन कर फरार हो गए।
इसके बाद वह पैदल-पैदल वहां से चलकर एक दुकान तक पहुंचा और दुकानदार के मोबाइल फोन से उसने घर पर सूचना दी। साथ ही डायल 112 पुलिस को भी सूचित किया।