The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइमजींद समाचारपलवल समाचारयमुनानगर समाचाररोहतक समाचारहरियाणाहिसार समाचार

करनाल में घर से सैर करने निकली दो नाबालिग बहनें, 24 घंटे बाद नहर में मिले दोनों के शव एक दसवीं कक्षा में पढ़ती है और दूसरी 7वीं कक्षा में पढ़ती है.

करनाल. हरियाणा के करनाल जिले के कैथल रोड के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर से 2 नाबालिग बहनों का शव मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया, दोनों बहने रविवार शाम से गायब थी. एक का शव करनाल के कैथल पुल के पास मिला और एक का शव घोघड़ीपुर गांव के पुल के पास से. पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है. पुलिस का कहना है कि नाबालिग बहनों की मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेंगी. पुलिस मामले में गहनता के साथ जांच कर रही है. घटनास्थल पर डीएसपी विजय देसवाल, एसएचओ किरण सहित एफएसएल की टीमें सबूतों को एकत्रित करने के लिए पहुंची.

जानकारी के अनुसार दो सगी बहने करनाल शहर की रहने वाली थी, जो रविवार शाम के समय नहर पर सैर के लिए निकली थी. लेकिन घर नहीं पहुंची. बेटियों के घर पर नहीं पहुंचने पर पिता ने पुलिस के पास बेटियों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन सोमवार देर शाम को दोनों बहनों के शव नहर मिलने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. दोनों बहनों में बड़ी बहन की उम्र करीब 15 साल तो छोटी बहन की उम्र करीब 12 साल बताई जा रही है. एक दसवीं कक्षा में पढ़ती है और दूसरी 7वीं कक्षा में पढ़ती है.दसवीं कक्षा में पढ़ती है और दूसरी 7वीं कक्षा में पढ़ती है.दसवीं कक्षा में पढ़ती है और दूसरी 7वीं कक्षा में पढ़ती है.

मां ने लगाए ये आरोप

मां का कहना है कि कोई लड़का पार्क में बुलाकर ले गया था. जब पार्क में पहुंचे तो लड़का वहां से भाग गया और दोनों बेटियां नज़र नहीं आई. नाबालिग बहनों की मौत के पीछे क्या कारण है, इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच का दायरा बढ़ा रही है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद सबूतों को एकत्रित कर रहे है.

Related posts

हरियाणा पुलिस में 24 हजार से अधिक पद खाली, 6600 पर चल रही भर्ती

The Haryana

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता रहे हर्ष और वाकुल

The Haryana

चीन ने बना लिया जीरो ग्रैविटी वाला नकली चांद, इस काम में लेगा मदद…

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!