भिवानी. हरियाणा के भिवानी जिले पहुंचे आप नेता अशोक तंवर ने भाजपा व कांग्रेस पर बड़े व गंभीर आरोप लगाए. तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जिससे जेल जाने के डर से विपक्ष जनता की लड़ाई लड़ने की बजाय सरकार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहा है. साथ ही तंवर ने कहा कि आज सबसे बड़े चोर सत्याग्रह कर रहे हैं.
बता दें कि अशोक तंवर भिवानी में आम आदमी पार्टी के ज़िला स्तरीय समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान तंवर का ज़ोरदार स्वागत किया गया. महिला समारोह से पहले अशोक तंवर मीडिया से मुख़ातिब हुए और उन्होंने भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस पर एक के बाद एक कई बड़े व गंभीर आरोप लगाए. अशोक तंवर ने कहा कि देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार भ्रष्ट लोगों व अधिकारियों को बचाने में लगी है.
उन्होंने हरियाणा में 2009 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती पर उठ रहे सवालों के बहाने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर बिना नाम लिये कटाक्ष किया और कहा कि जो लोग डर के मारे बीजेपी में सरेंडर कर चुके हैं, उनका कुछ नहीं होगा. चाहे उन्होंने कितने करोड़ रुपये के घोटाले किये हों.