The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारहरियाणा

हरियाणा के पानीपत में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत गांव गढ़सरनाई में ये दर्दनाक हादसा

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में स्कूल से छुट्टी होने पर तालाब में नहाने गए 3 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. जिले के गांव गढ़सरनाई में ये दर्दनाक हादसा हुआ. तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. तीनों स्कूली छात्र गांव के ही गढ़सरनाई सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल से छुट्टी होने के बाद ये सभी छात्र गांव के तालाब में नहाने के लिए चले गये.

जब बच्चों के डूबने की खबर फैली तो वहां पर काम कर रहे मजदूर दौड़कर तालाब के पास पहुंचे. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला. मृतक बच्चों के परिजन बच्चों के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है.

डूबने वाले तीनों बच्चों के नाम हितेश, अभिषेक और नवीन है. ग्रामीण जसबीर सिंह ने बताया कि वो तालाब के बगल से गुजर रहा था. उसी समय उसे बच्चों के डूबने की जानकारी मिली तो वो दौड़कर तालाब के पास पहुंचा. बच्चों की डूबने की सूचना पाकर मौके पर करीब 50 लोग इकट्ठा हो गये. करीब एक घंटे बाद तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया. जसबीर ने बताया कि यहां पर कई तालाब हैं जिसमें बच्चे अक्सर नहाते रहते हैं.

बच्चों के डूबने की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे एएसपी विजय सिंह ने बताया कि तीन बच्चों के डूबने की खबर मिली ती. यहां गांव के अंदर तालाब हैं. बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद तालाब में नहा रहे थे. उसी दौरान ये तीन बच्चे उसमें डूब गये. मामले में जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Related posts

18 साल बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के 25 डॉक्टरों को मिला प्रमोशन, असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर बने

The Haryana

रोहतक में बाप-बेटे से कार और नकदी लूटी:पिस्तौल तानकर कार में पीछे बिठाकर घुमाया,

The Haryana

योगेश अब कजाखस्तान में होना वाली प्रतियोगिता मे अपने पंच का दम दिखाएगा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!