पंचकूला पुलिस को गाड़ियां चोरी करने के मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने द्वारा गाड़ियां चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 गाड़िया और एक मोटर साइकल बरामद की है. क्राइम ब्रांच 26 ने गाड़ियां चोरी करने वाले इस गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पंचकूला के डीसीपी सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि पंचकूला से कुछ समय पहले 4 एसयूवी गाड़िया चोरी की वारदात हुई थी. जिनमें 3 स्कार्पियो तथा 1 इनोवा चोरी हुई थी. क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिंह टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज कुमार वासी बक्करवाला दिल्ली, प्रकाश चंद पुत्र वासी गांव गडरा जिला बरमेर राजस्थान, अमित कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जौर तथा शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान वासी किनोनी मेरठ, उत्तर प्रदेश के रुप में हुई .
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज के खिलाफ करीब 165 मामलें दर्ज है. डीसीपी पंचकूला ने बताया आरोपी मनोज कुमार वासी बक्करवाला दिल्ली के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अवैध वसूली, धोखाधडी, अवैध असला के तहत करीब 165 मामलें दूसरे जिलो व राज्यों (दिल्ली, गुडग्राम, इन्दोर, लुधियाना, झज्जर तथा करनाल) में दर्ज है, जिनमें सबसे ज्यादा मामलें चोरी के है .
इसके साथ ही आरोपी प्रकाश चंद, अमित कुमार तथा शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान के खिलाफ करीब 17 मामलें चोरी के दर्ज है. जिनसे गुरुग्राम में करीब 17 गाड़ियों को बरामद किया जा चुका है. इसके अलावा ये जीरकपुर, ढकौली, मोहाली तथा पंचकूला में गाड़ियों की चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके हैं.
आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के पास अन्य चोरी की वारदातों को खुलासा किया जा सके. बता दें कि आरोपी गाड़ियों के इन्जन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे