The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारगुरुग्राम समाचारचरखी दादरी समाचारझज्जर समाचारपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचाररोहतक समाचारहरियाणा

हरियाणा: गन प्वॉइंट पर धागा व्यापारी से 4 लाख रुपये की लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया

पलवल. होड़ल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने धागा व्यापारी से गन पॉइंट पर करीब 4 लाख रुपये की लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी के तीन अन्य साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

होड़ल अपराध जांच शाखा प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गांव रूपडाका निकासी मोहम्मद तालीम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गत 27 जुलाई को तेलंगाना के रहने वाले धागा व्यापारी मूर्तिलिंगम को सस्ते दामों में धागा खरीदने का लालच देकर होड़ल के हसनपुर चौक पर बुलाया. वहां से धागा व्यापारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा लिया तथा हथियार के बल पर उससे करीब 4 लाख रुपये लूट लिए.

इसके बाद आरोपी उसे गांव सेवली के समीप छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी तालीम के खिलाफ राजिस्थान के अलवर जिले में गिरोह बंदी व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है. जिनमे वह जेल भी जा चुका है.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व उसके फरार चल रहे अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जाएगा.

 

Related posts

आपदा को लेकर नोएडा प्रशासन अलर्ट जारी किया ,बनाये गए बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम , हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है

The Haryana

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय, जनसंख्या को नियंत्रण करना जरूरी : पीएमओ रेनू चावला

The Haryana

जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय हत्याकांड सुलझा- 2 बदमाश हथियारों के साथ हुए गिरफ्तार; खुलासा- स्मैक पीने के लिए पैसे छीने थे, विरोध किया तो मारी गोली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!