हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के हांसी के आदर्श नगर में घर में घुसकर चार से पांच युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस हमले में फाइनेंस का काम करने वाले बंटी यादव की पत्नी और मां की मौत हो गई. वहीं बंटी यादव ने खुद को कमरे में बंद करके जान बचाई
बता दें कि बंटी यादव फाइनेंस का काम करता हैं. बंटी की पत्नी सुप्रिया और मां गीता यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुप्रिया रसोई में चाय बना रही थी और मां गीता यादव अपने कमरे में थी. हमलावर बंटी यादव की गाड़ी लेकर फरार हो गए. हमलावरों के जाने के बाद बंटी ने पड़ोस से किसी की गाड़ी मांगकर अपनी मां और पत्नी को हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.