चंडीगढ़. मोहाली के सोहाना थाने के अधीन पड़ते एक होटल में गाजियाबाद से भागकर आए युवक-युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. इस प्रयास में युवक की तो जान चली गई जबकि होटल स्टाफ की मुस्तैदी की वजह से युवती की जान बच गई. मृतक युवक की पहचान दीपक गौड (26) निवासी जिला हापुड छजारसी कुलीचनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है जबकि खुदकुशी का प्रयास करने वाली युवती की पहचान मोहिनी (24) निवासी जी-225 गोविंदपुरम गाजियाबाद (यूपी) के रूप में हुई है.
वहीं पुलिस के अनुसार मोहिनी और दीपक स्वजनों के डर से गाजियाबाद से भाग कर आए थे. दोनों एकदूसरे से प्यार करते थे. दीपक ड्राइवरी करता था. 1 जुलाई को उन्होंने सोहाना में एक होटल किराये पर लिया था. आज दोनों ने मौत को गले लगाने के इरादे से पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. इस प्रयास में मोहिनी की जान बच गई लेकिन दीपक गौड़ की मौत हो गई.
वहीं चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंच गया था जिन्होंने मास्टर की से होटल का दरवाजा खोलकर मोहिनी को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया. यहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक-युवती पर दिल्ली थाने में एफआईआर दर्ज है. दोनों भागकर मोहाली आए थे. फिलहाल युवती बयान देने के लायक नहीं है. उनके स्वजनों के पहुंचने पर ही असल बात का पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि दोनों ने 1 जुलाई को यहां रूम बुक करवाया था.