कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पिहोवा फतेह सिंह रोड पर बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई. होमगार्ड जवान बाइक पर पुलिस चौकी में ड्यूटी संभालने जा रहा था. होमगार्ड की पुलिस उपस्थिति दिवस पर पिहोवा के मेन चौक पर नाका ड्यूटी लगी हुई थी. यहां से ड्यूटी के बाद वह बाइक पर फतेह सिंह रोड से होता हुआ गुमथला गढू पुलिस चौकी में ड्यूटी करने जा रहा था. इसी दौरान एक स्कूल बस उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे घसीटते हुए ले गई, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
डीएसपी गुरमेल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फतेह सिंह रोड पर एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर दे मारी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसको राहगीरों की मदद से पिहोवा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. अधिक चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक की शिनाख्त रोहतास वासी इस्हाक के रूप में हुई. बता दें कि रोहतास करीब 13 साल पहले होमगार्ड में नियुक्त हुआ था. रोहतास की मृत्यु पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है. रोहतास अपने पीछे पत्नी व बेटे हरमनदीप को छोड़ गया है. उसका बेटा हरमनदीप आठवीं कक्षा में पढ़ता है. दुर्घटना के पश्चात आरोपी स्कूल बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत पर बस नंबर के आधार पर मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.