पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला जिले के सेक्टर 2 के सरकारी प्राइमरी स्कूल में एक मासूम छात्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा छात्रा के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. वायरल वीडियो में स्कूल का अध्यापक मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटता हुआ नजर आ रहा है. यह सारा प्रकरण स्कूल के पास लगे एक प्राइवेट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
बताया जा रहा है कि आरोपी अध्यापक जेबीटी टीचर है और छुट्टी पर चल रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल का अध्यापक मासूम बच्ची को बुरी तरह से 5 थप्पड़ मारता है. बच्ची नीचे गिर जाती है और वो उसे वापिस ले जाता है.
वीडियो में दिख रही बच्ची स्कूल ड्रेस में है और उसके कंधे पर स्कूल बैग भी टंगा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज होने के कारण वीडियो में आवाज नहीं है. हालांकि बच्ची को पीटते समय उसके चेहरे पर गुस्से के भाव साफ नजर आ रहे हैं.
पंचकूला सेक्टर 2 में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ मारपीट करने के वायरल वीडियो के मामले में पंचकूला शिक्षा विभाग के डिप्टी डीईईओ सतपाल कौशिक ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में जांच पड़ताल के बाद मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.