The Haryana
All Newsक्राइमपलवल समाचारहरियाणा

हरियाणा पुलिस ने कैंटर से 20 लाख रुपये की कीमत का 64 किलो गांजा पकड़ा

पलवल. होड़ल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने 64 किलोग्राम गांजे से भरे हुए केंटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए गांजे की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

डीएसपी सज्जन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम को होड़ल अपराध जांच शाखा पुलिस की टीम हसनपुर चौक पर गस्त पर मौजूद थी. तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि जिला मथुरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले सूरज व संदेश रायपुर छत्तीसगढ़ से नशीला पदार्थ गांजा पत्ती लाकर बेचने का धंधा करते है. जो केंटर के फर्श के ऊपर जगह बनाकर टीन शेड लगाकर टीन शेड के नीचे भारी मात्रा में गांजापत्ती छुपाकर ला रहे है. जोकि कुछ ही देर में होड़ल उजिना ड्रेन से होकर गुजरेंगे.

सूचना के आधार पर टीम ने एनएच-19 पर उजिना ड्रेन के समीप नाकाबंदी शुरू कर दी. कुछ देर बाद टीम को उक्त केंटर कोसीकलां उत्तर प्रदेश की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने दोनों गांजा तस्कर सहित मौक़े पर ही काबू कर लिया. कैंटर की तलाशी लेने पर टीन शेड के नीचे छुपाया हुआ 64 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की संभावना है.

Related posts

2 मई तक 2 डिग्री बढ़ेगा तापमान:भीषण गर्मी के 2 कारण- पहाड़ों तक पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन

The Haryana

हरियाणा के हिसार में थाने में युवती ने किया हंगामा, पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप

The Haryana

दुष्यंत चौटाला बोले- चुनाव जनता को लड़ना है:मोदी को बुलाएं या राहुल गांधी को, इससे फर्क नहीं पड़ता; बीरेंद्र पर अटैक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!