The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

हरियाणा विस मानसून सत्र के अंतिम दिन नीलोखेड़ी विधायक बोले; 3 साल में 2 बार ही बोलने का मौका मिला

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन असंध के विधायक ने शमशेर गोगी ने प्रश्न रखा कि असंध मंडी अधूरी है। नेशनल हाइवे के फ्रंट की जमीन को रिलीज करने का प्रोसेस चल रही है। बीच में से 100 फुट का रास्ता दिया जा रहा है, ताकि प्राइवेट कालोनी कट जाए। सरकार को नुकसान हो रहा है। सरकार का क्या इंटरस्ट है। तब कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा जमीन छोड़ने का कोई विचार नहीं है। जो विरोध करने वाले हैं, उनको समझाए।

विधायक गोगी ने कहा कि सरकार मुझे दे दो

इस पर विधायक गोगी ने कहा कि सरकार मुझे दे दो। इस काम के लिए हम सरकार के साथ है। तब मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आप भी सरकार के साथ आ जाओ। जैसे कुलदीप बिश्नोई आ गए है, वैसे ही साथ देने आ जाओ। हम स्वागत करेंगे। इस पर कांग्रेसी विधायकों की मंत्री से तीखी बहस हुई। गोगी ने कहा कि ये मंत्री जी इसलिए आदरणीय है, क्योंकि ये मंत्री के पद पर है। वैसे मैं इनकी तरह दल बदलू नहीं हूं। यदि ये मुझमें कुलदीप ढूंढते हैं तो मेरे मरने के बाद भी मुझमें कुलदीप नहीं मिलेगा। मंत्री हमारी पार्टी का नौकर था, हमें छोड़कर ही बीजेपी की सेवा में गया है।

इसके बाद तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई। किरण ने कहा कि हिसार और भिवानी को 2020 में सूखा ग्रस्त घोषित किया गया। भिवानी को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। मंत्री के संज्ञान में बात लाना चाहती हूं कि 6 गांवों ने आवेदन किया था। किसान धरने पर बैठे रहे। डीसी को उन गांवों के अंदर भेज दो, यदि गांव वाले कह दें कि हमने फसल बीमा योजना नहीं करवाई तो मैं झूठी हूं। तब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 11 करोड 80 लाख रुपये मुआवजा बना। उन्हें डीबीटी भेज दिया गया। यदि मुआवजा नहीं मिला तो डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बना देंगे।

फंड की कमी का मामला सदन में उठाया

नीलोखेडी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने नगर परिषद नीलोखेडी के फंड का प्रश्न उठाते हुए कहा कि नीलोखेडी का बहुत बुरा हाल है। हर बार सरकार को एक विधायक देता हैं। हमें बोलने का मौका नहीं दिया जाता। तीन साल में दूसरी बार मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। तब स्पीकर ने कहा कि मैं रिकार्ड निकालकर देता हूं। विधायक ने कहा कि तीन दिन से इंतजार कर रहा था। मेरा कोई काम नहीं हुआ, सिवाए सदन में एक माइक की पाइप लंबी होने के अलावा। या तो सदन का समय ओर बढ़ाए। इसके बाद प्रश्न काल समाप्त हो गया।

Related posts

रूसी सैनिक से भिड़ी यूक्रेनी महिला बोली- अपनी जेब में सूरजमुखी के बीज रख लो; ताकि जब यहां दफनाए जाओ तो फूल उग सकें

The Haryana

मुख्यमंत्री ने दी 8.15 करोड़ रुपए की मनोहर सौगात- 52 विकास कार्यों पर खर्च होगी राशि, जल्द शुरू होंगे काम :राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

The Haryana

सुबह होते ही महंगाई का गुड मॉर्निंग सुनने को मिलता है-सुरजेवाला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!