The Haryana
All Newsकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीस्पोर्ट्सहरियाणा

भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली. भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप-2022 में नहीं खेल पाएंगे. इस स्टार खिलाड़ी को चोट के चलते ही भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें रिहैब के लिए बेंगलुरु में एनसीए जाने को कहा गया है. अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि उनकी चोट गंभीर है और टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके खेलने पर संशय है. कहा जा रहा है कि यह बुमराह की चोट पुरानी है जो फिर से उबर आई है.

(बीसीसीआई) सूत्रों ने कहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की चोट पुरानी है जो चिंता का विषय है. 28 साल के बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में वनडे सीरीज के 2 मैच खेले थे और कमाल का प्रदर्शन किया. ओवल मैदान पर बुमराह ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

‘जसप्रीत बुमराह के ना होने से टीम इंडिया को काफी फर्क पड़ेगा…’ पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा

बीसीसीआई सूत्रों ने इस बीच इनसाइड स्पोर्ट से कहा, ‘हां, यह चिंता का विषय है. वह रिहैब के लिए वापस आ गए हैं और उन्हें उपलब्ध सर्वोत्तम चिकित्सा सलाह मिलेगी. समस्या यह है कि यह उनकी चोट पुरानी है और यही चिंता का विषय है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास सिर्फ 2 महीने बचे हैं और उन्हें यह चोट सबसे खराब समय में लगी है. हम उनकी हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं. वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और फिलहाल सावधानी से स्थिति को संभालने की जरूरत है.’

बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी चोट के कारण एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत ने टीम में 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया जो भुवनेश्वर कुमार, युवा अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं.

 

 

Related posts

132kv बिजली घर में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से लाईट गुल-लोग परेशान

The Haryana

रणदीप सुरजेवाला लगातार कैथल भाजपा खेमे में कर रहे है सेंधमारी

The Haryana

कलायत विधानसभा के हर गांवों में लगातार बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का परिवार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!