The Haryana
All Newsसरकारी योजनाएंहरियाणाहिसार समाचार

हिसार में अग्निनपथ के तहत ‘अग्निवीर’ की भर्ती शुरू: 4 जिलों के 23 हजार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

हरियाणा के हिसार आर्मी कैंट में आज से अग्निनपथ के तहत अग्निनवीरों की भर्ती शुरू हो गई है। भर्ती के लिए 23 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। भर्ती सुबह 5 बजे शुरू हुई। इससे पहले भर्ती के लिए रात को इच्छुक उम्मीदवार कैंट पहुंचने शुरू हो गए थे। इस भर्ती में जींद, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद के युवाओं ने भाग लिया। सेना ने युवाओं के लिए करीब 1 बजे गेट खोला, तब उन्हें अंदर प्रवेश करवाया। इसके बाद तमाम कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुबह 5 बजे भर्ती प्रकिया शुरू हुई।

अंबाला हेडक्वार्टर रिक्रूटमेंट जोन के मेजर जनरल रंजन महाजन और जीओसी 33 आर्मड डिवीजन के मेजर जनरल आशीष शाह ने संयुक्त रुप से ओपनिंग रैली को हरी झंडी दी। पहले दिन करीब 1453 उम्मीदवारों ने भर्ती प्रकिया में भाग लिया। भर्ती 29 अगस्त तक चलेगी। भर्ती प्रकिया की पूरी निगरानी के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अग्निनवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होगी और इसमें से 25 प्रतिशत अग्निनवीरों को रेगुलर किया जाएगा। 75 प्रतिशत अग्निनवीरों को रिटायरमेंट के समय 12 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा।

16 अक्टूबर को होगी लिखित परीक्षा

सबसे पहले युवाओं को 1600 मीटर दौड़ करवाई गई। इसके बाद युवाओं ने बीम, जिक जैक पर बैलेंस और फिर 9 फुट का गड्‌ढा पार किया। यह सब प्रकिया पूरी होने के बाद युवाओं का मेडिकल टेस्ट किया गया। इसके बाद 16 अक्टूबर को कैंट में युवाओं की लिखित परीक्षा होगी।

भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी

भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर अपना नवीनतम स्वप्रमाणित पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं। रैली स्थल पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, मूल प्रमाण पत्र जैसे मूल मार्कशीट, स्कूल, कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र, जन्म निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट आकार की 15 प्रतियां अपने साथ लेकर आएं। इसके अलावा एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, आईटीआई डिप्लोमा प्रमाण पत्र भी है तो वे साथ ले लाएं। अग्निनवीर भर्ती के लिए आने वाले युवा मोबाइल, घड़ी और दवाई लेकर न जाएं।

 

Related posts

हरियाणा में रात को नहीं चलेंगे उद्योग-बिजली विभाग का आदेश- 8 से 4 तक बंद रखें-उद्यमियों ने लगाए आरोप

The Haryana

कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में बर्तन बनाने की फैक्टरी में लगी आग, दिल्ली समेत कई जिलों से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची

The Haryana

एक हजार गांव में खोली जाएंगी ई-लाइब्रेरी व सांस्कृतिक केंद्र, पंचायत मंत्री ने कहा-जल्द भरे जाएंगे बीडीपीओ के पद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!