हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली रीना भट्टी ने रूस में स्थित माउंट एल्ब्रुस पश्चिमकी चोटी पर तिरंगा फहराकर देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने तिरंगा फहराकर विश्व भर के सभी भारतीयों गौरवान्वित होने का मौका दिया है.
रीना भट्टी ने बताया कि इस एंब्रुस पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है और यहां लगभग हर समय बर्फ की चादर बिछी रहती है. यहां आमतोर पर तापमान -20 से -25 डिग्री सेल्सियस रहता है. 15 अगस्त को सुबह 5:43 पर उन्होंने इस पर्वत की चोटी पर झंडा फहराया.
पर्वतारोही रीना भट्टी ने बताया था कि 18 जुलाई को उसने माउंट काग यात्से और 21 जुलाई को माउंट जोजंगो चोटी को फतह कर तिरंगा फहराया था. दोनों चोटियों को फतह करने के लिए रीना करीब एक साल से प्रैक्टिस कर रही थीं
बता दें कि रीना पैनासॉनिक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उनका अगला लक्ष्य वर्ष 2023 में माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करना है..रीना ने बताया कि अब उसका लक्ष्य वर्ष 2023 में माउंट एवरेस्ट चोटी को फतह करना है. रीना के पिता बलवान सिंह ऑटो मार्केट में काम करते हैं जबकि माता बाला देवी गृहिणी हैं.