The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

कैथल की सीआईए- 2 ; चोरों के कब्जे से 10 बाइक बरामद की ,दोनों चोर रिश्ते में जीजा साला

Crime in Haryana: डीएसपी ने बताया कि आरोपित एक पुरानी चाबी से और लॉक तोड़ कर बाइक चोरी की वारदातों को अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अंजाम देते थे. पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बलबीर पर एनडीपीएस एक्ट और बाइक चोरी के अलग अलग दो मामले भटिंडा पंजाब में दर्ज है.

कैथल की सीआईए-2 पुलिस ने दो बाइक चोरो को पकड़ा है, जो बाइकों की चोरी करते थे व उन्हें अन्य ग्राहकों को बेच देते थे. चोरों के कब्जे से 10 बाइक बरामद की गई है. दोनों चोर रिश्ते में जीजा साला हैं और दोनों मिलकर काम करते थे.

दोनों चोरी की बाइक पहले अपने पास छिपाकर रखते थे, फिर उन्हें अन्य ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेच देते थे. दोनों आरोपियों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है.दोनों चोर कम पढ़े लिखे हैं और पंजाब के रहने वाले हैं. ये चोरी की बाइक बेचकर कमाए गए रुपयों से नशा करते थे. बलबीर सिंह उर्फ़ रवि नाम का आरोपी पहले भी नशा तस्करी व चोरी की वारदातों में पकड़ा जा चुका हैं.

वहीं डीएसपी ने बताया कि आरोपित एक पुरानी चाबी से और लॉक तोड़ कर बाइक चोरी की वारदातों को अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अंजाम देते थे. पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बलबीर पर एनडीपीएस एक्ट और बाइक चोरी के अलग अलग दो मामले भटिंडा पंजाब में दर्ज है.

दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जांच में सामने आया कि आरोपित बलबीर दूसरे आरोपित कृपाल सिंह का साला है.

 

Related posts

रोहतक में 2 बाइक सवार युवकों को ट्राले ने मारी टक्कर, एक की मौत, मंडी से लेने गए थे पैसे

The Haryana

विवाहिता 11 साल के बेटे के साथ लापता- खरीदारी करने निकली थी; तांत्रिक पर भगा ले जाने का शक, आरोपी का मोबाइल भी बंद

The Haryana

सोनीपत में युवक के सिर पर मारी तलवार:गैंगस्टर काला जठेड़ी के गांव में वारदात; बारात में हुई थी कहासुनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!