चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सेक्टर 51/52 लाइट पॉइंट से लेकर मटौर बैरियर (हिमालय मार्ग) वाली सड़क बंद रहेगी। ऐसे में यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह मोहाली जाने के लिए वैकल्पिक रोड अपनाएं। चंडीगढ़ से मोहाली जाने के लिए सेक्टर 50/51 (कॉलोनी नंबर 5) लाइट पॉइंट और सेक्टर 52/53 लाइट पॉइंट (जन मार्ग) का रास्ता लोग अपना सकते हैं।
सेक्टर-61 पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि विधानसभा सत्र होने के चलते सुरक्षा के लिहाज से इस रोड पर बैरिकेडिंग करके इसे बंद किया गया है। बता दें कि मटौर की तरफ से किसान जत्थेबंदिया और अन्य यूनियनें इस रोड से होते हुए चंडीगढ़ में धरना देने आती हैं।
विधानसभा सत्र के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए एहतियातन पुलिस ने यह कदम उठाया है। इससे पहले भी शहर में कई जगह रोड कंस्ट्रक्शन का काम होने के चलते रूट डायवर्ट किए जाते रहे हैं। सड़कों पर जलभराव होने के चलते भी रोड डायवर्ट किए जाते हैं।