The Haryana
All Newsहरियाणा

खजराना गणेश और रणजीत हनुमान का सजा दरबार, भक्तों ने लगाए जयकारे-गुरुवार को खजराना गणेश और रणजीत हनुमान के दर्शन

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर और रणजीत हनुमान मंदिर में गुरुवार को भगवान का आकर्षक श्रृंगार हुआ। खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी का पंचामृत से अभिषेक किया। शुद्ध घी और सिंदूर का चोला चढ़ाया। नए वस्त्र उन्हें पहनाए, साफा बांधा। गेंदा, गुलाब और सफेद फूलों से बना सुंदर हार पहनाया। गजानन के साथ विराजित रिद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ का भी सुंदर श्रृंगार किया। नए वस्त्र पहनाकर विभिन्न किस्म के फूलों से बनी मालाएं अर्पित की। मंदिर के पुजारियों ने भगवान का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर आरती की। यहां की मान्यता है कि भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। दूर-दूर से भक्त यहां भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आते है।

रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत बाबा का खूबसूरत श्रृंगार किया। पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया। तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाया। पीले रंग के सुंदर वस्त्र हनुमान जी को पहनाए। गेंदा-गुलाब से बने सुंदर हार भगवान को पहनाए। आकड़े के पत्तों पर चंदन से जय सीता-राम लिखकर पत्तों की माला भगवान को अर्पित की। फूलों की पंखुड़ियों से भगवान के सिंहासन को सजाया। गुब्बारों से गर्भगृह और मंदिर परिसर में सजावट की गई। मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास ने भगवान का पूजन किया और भगवान की आरती की। भगवान को भोग अर्पित किया। मंदिर में रोजाना सैकड़ों भक्त आकर भगवान का आशीर्वाद लेते है। मंदिर की मान्यता है कि यहां भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। कई भक्त मनोकामना के लिए यहां उल्टा स्वास्तिक भी बनाते है।

Related posts

मायके से महिला लापता, दो बच्चों को ले गई साथ

The Haryana

50 गांव बाढ़ से प्रभावित, हालात बिगड़े:अब चीका की तरफ बढ़ रहा घग्गर का पानी; समाना रोड पर आवाजाही बंद कर दी

The Haryana

गांव चंदाना निवासी दिव्यांक राणा ने मोटर योग्य दर्रे उमलिंग ला को फतेह किया, लेह की यात्रा मे नया रिकॉर्ड बनाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!